बिजयनगर (तरनदीप सिंह) -बिजयनगर।भारत विकास परिषद् व फैथ एकेडमी माध्यमिक विद्यालय संजयनगर,बरल ii के संयुक्त तत्वाधान में अभिरूचि शिविर बालमुकुन्द कोगटा ,कोगटा फाउडेशन जयपुर के मुख्य अतिथि के सानिध्य में द्वीप प्रज्वलन व वन्देमातरम् गायन से किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एस एन जोशी व विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र पीपाड़ा , ज्ञानचन्द नाहर रहे। इस शिविर मे विविध विधाएँ जैसे,मेहंदी दण्ड संचालन ,नृत्य , आर्ट एंड क्राफ्ट में 180 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया ।मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बच्चों को कॉपियाँ व पेन का वितरण किया।इस अवसर पर , शिविर प्रभारी स्नेहा कुमठ,सहप्रभारी ललिता छीपा,वित्त सचिव विमल भंसाली जसराज बिन्दल,गोपाल छीपा,संगीता सोनी,शीला जोशी,संगीता बाल्दी,रेखा भंसाली,ज्योति पोखरणा ,वर्षा गंगटानी,,महेश सिकलीघर,रॊहित मेवाड़ा,हन्नी बुनकर आदि सद्स्य व प्रशिक्षक उपस्थित रहे। शाखा सचिव ने सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
