डिजिटल मीटरों की तेज रीडिंग से ग्रामीण परेशान, सुरजगढ़ काजड़ा में विरोध तेज

LIVE TV झुंझुनू देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

सूरजगढ़ (योगेन्द्र सिंह) – गांव काजड़ा में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे डिजिटल मीटरों को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त नाराज़गी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये मीटर अन्यायपूर्ण ढंग से तेज यूनिट दिखा रहे हैं, जिससे उनके बिजली बिल अचानक कई गुना बढ़ गए हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि रात भर में 20 से 25 यूनिट की खपत दिखाई जा रही है, जबकि उनके घरों में बिजली की खपत बेहद सीमित है। इससे उन्हें हर महीने हज़ारों रुपये के भारी-भरकम बिल थमाए जा रहे हैं, जो उनकी आमदनी से मेल नहीं खाते। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग बिना पूर्व सूचना के जबरन मीटर लगा रहा है, और विरोध करने पर किसी की नहीं सुनी जा रही। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक ज्ञापन देने की तैयारी कर ली है। गांव की महिलाओं और बुजुर्गों ने भी खुलकर विरोध दर्ज कराया है, और मांग की है कि जब तक इन मीटरों की निष्पक्ष जांच नहीं होती, मीटर लगाना तत्काल बंद किया जाए।

यह विरोध केवल झुंझुनू तक सीमित नहीं है — उत्तराखंड के रामनगर, हरियाणा के नारनौंद व हिसार सहित कई राज्यों में भी इसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन सामने आए हैं।

ग्रामीणों की मांग है: डिजिटल मीटर लगाने पर तत्काल रोक लगाई जाए। लगे हुए मीटरों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए। पुराने बिलों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए। विभागीय कार्यवाही में पारदर्शिता लाई जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन तेज करेंगे और जिले भर में धरना-प्रदर्शन की शुरुआत होगी।

Reporter Rakesh Tanwar