साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न।

LIVE TV देश धौलपुर राजस्थान शिक्षा

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ ओमप्रकाश धौलपुर, 17 मार्च। साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में किसी प्रकार के रुकावट के निस्तारण हेतु उच्च स्तर पर पत्र लिखे जायें। इस दौरान बैठक में जिला कलक्टर ने खाद्य सुरक्षा आवेदनों की स्थिति पर जानकारी ली। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा के लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु समुचित कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद को शहर में साफ-सफाई के संबंध में समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने वार्डां के पुनर्गठन हेतु जनसंख्या के आधार पर यथासंभव समान प्रतिनिधित्व के बारे में विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागां बजट घोषणाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों की क्रियान्विती की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। उन्होंने लंबित परिवादों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को तीव्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Jairam Saini