धौलपुर में बिजली विभाग के बिल छूट के तहत लगे शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे बकाया दर ।

LIVE TV देश धौलपुर राजस्थान व्यापार

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ सरनाम पोसवाल। धौलपुर (सैंपऊ ) : बिजली विभाग द्वारा धौलपुर जिले में चलाए जा रहे छूट अभियान के तहत सैपऊ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया पूरे जिले में अलग-अलग जगह पर डिस्कॉम की टीम कैंप लग रही है मंगलवार को सैपऊ उपखंड मुख्यालय पर लगे कैंप में डिफॉल्टर और बकायादार उपभोक्ताओं को विशेष राहत दी गई इस छूट का लाभ उठाते हुए उपभोक्ताओं ने 25 लाख रुपए जमा किए विद्युत विभाग का यह अभियान मार्च महीने तक चलेगा बकायादार उपभोक्ता इस छूट का लाभ लेकर अपनी बकाया राशि जमा कर सकते हैं अगर डिफॉल्टर उपभोक्ता छूट के बाद भी बकाया राशि नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में ली जाएगी साथ ही बिजली कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे

Jairam Saini