डीग के किसानों के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हुई सरसों एवं चना की सरकारी खरीद*

LIVE TV डीग देश राजनीति राजस्थान व्यापार

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ जयराम सैनी डीग, 16 अप्रैल। समर्थन मूल्य खरीद सरसों एवं चना वर्ष 2025 के अंतर्गत डीग जिले में दिनांक 16 अप्रैल बुधवार को खरीद प्रारंभ हो गई है।

सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति रामावतार सिंह ने बताया कि डीग जिले में कुल सात केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 5 केवीएसएस डीग, केवीएसएस, डीग फल सब्जी, केवीएसएस कुम्हेर, नगर केवीएसएस एवं कामां केवीएसएस तथा दो जीएसएस जिसके अंतर्गत सीकरी, डाबक एवं बेढ़म जीएसएस आती है। आज दिनांक तक कुल लगभग 800 किसानों के द्वारा सरसों बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। 70 किसानों को सरसों बेचने के लिए मैसेज राजफेड द्वारा कल जारी किए गए थे जिसके अंतर्गत आज दो सेंटरों पर कुल मिलाकर तीन किसानों के द्वारा 42 क्वॉन्टल सरसों की खरीदी राजफेड के माध्यम से की गई है। राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सरसों का भाव 5950 एवं चने का 5650 रुपए निर्धारित है।

Jairam Saini