भरतपुर शहर के एक निजी होटल में पंचायत राज और नगर निकाय में होने वाले परिसीमन के विरोध में आयोजित हुई कांग्रेस की बैठक के दौरान मंच पर बैठने को लेकर हंगामा हो गया। सेवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीन दयाल मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में इस्तीफे तक की धमकी दे डाली। विवाद जिला प्रभारी राजेश चौधरी की मौजूदगी में हो रही बैठक के दौरान हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीन दयाल को मंच पर स्थान नहीं मिला, जिससे वे नाराज हो गए और अपनी उपेक्षा पर कड़ी आपत्ति जताई। गुस्से में बिफरे दीन दयाल ने कहा कि यदि उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की और समझाइश देकर मंच पर स्थान दिलवाकर मामला शांत करवाया। उक्त घटना कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी और अंदरूनी मतभेदों को उजागर करती है। पार्टी के लिए यह चिंता का विषय हो सकता है, खासकर तब, जब संगठन को आगामी चुनावों के लिए मजबूत करने की कवायद चल रही है। अब देखना होगा कि इस विवाद का कांग्रेस की स्थानीय राजनीति पर क्या असर पड़ता है और क्या इससे कोई बड़े बदलाव की उम्मीद की जा सकती है?
अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट