रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) – अलवर रामगढ़ अमित कुमार भारद्वाजविधानसभा क्षेत्र की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामगढ़ – के तत्वावधान में ब्लॉक कमेटी व मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुबारिकपुर मण्डल , नौगांवा ग्रामीण मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया।
बैठक का प्रमुख उद्देश्य था जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करना, जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाना, तथा आगामी चुनावों के मद्देनज़र रणनीतिक योजना तैयार करना।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों से स्वयं को पुनः जोड़ने का संकल्प लिया। बैठक में विशेष रूप से ग्राम, वार्ड और बूथ स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को सक्रिय एवं सशक्त बनाने पर बल दिया गया।
साथ ही, युवा, महिला एवं किसान वर्ग से सीधा संवाद स्थापित करने की रणनीति तय की गई और कांग्रेस की ऐतिहासिक उपलब्धियों एवं जनहित में किए गए कार्यों को जनता तक प्रभावशाली ढंग से पहुँचाने का निर्णय लिया गया।
रामगढ़ से कांग्रेस प्रतियाशी रहे आर्यन ज़ुबैर व प्रभारी प्रवीण व्यास की अध्यक्षता मे मीटिंग का आयोजन हुआ इस मौके पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आर्यन जुबेर खान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है
इस दौरान पंचायत समिति प्रधान नासरु खान , रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबली पंडित उर्फ अनूप शर्मा , ऋतू राज उप प्रधान अतर सैनी साहिल पटेल , आरिफ खान बरामदा , रशीद रासगन सुरेश बरोका हरद्वारी पटेल , पापली पंडित , दीवान सरपंच, नासरु डारेक्टर , राजू पटेल , लुकमान मौसम , मुकेश भारद्वाज वीरेंदर , रफीक खान राजेश सनी लीला जैन सरबजीत , गोविंद पटेल अशोक जैन , सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता वे पद अधिकारी मौजूद रहे