बिजयनगर (तरनदीप सिंह) – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा राजकीय अस्पताल बिजयनगर में कार्यरत सभी चिकित्सकों का श्रीफल भेंट कर व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन शेखर सांड ने सभी चिकित्सकों द्वारा समाज में दिए जा रहे अमूल्य योगदान को सीमा पर तैनात सैनिकों के समकक्ष बताते हुए कहा कि चिकित्सक मानवता की सेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित करते हैं।
क्लब द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में क्लब के सदस्य लायन दीपक, लायन मुकेश तायल, लायन आशीष सांड, लायन हेमंत, लायन मानव, लायन महावीर, लायन प्रकाश, लायन नरेंद्रजी, लायन सौरव नागोरी, लायन प्रमोद, लायन त्रिलोक, लायन पंकज, लायन मनोज एवं लायन शोभित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों ने इस पहल के लिए लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया और सभी से मिलकर सेवा की भावना को और प्रबल करने का संकल्प लिया।