सीए डे सप्ताह के तहत “गो ग्रीन पौधारोपण अभियान” का आयोजन

LIVE TV अजमेर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

आईसीएआई ब्यावर शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणादायक पहल,इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ब्यावर शाखा द्वारा सीए डे 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे दिन गुरुवार, 26 जून 2025 को “गो ग्रीन – पौधारोपण एवं पर्यावरण दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ब्यावर स्थित आईसीएआई भवन परिसर में प्रातः 9:00 बजे आरंभ हुआ।इस अवसर पर *“वृक्ष हि पितरः लोके वर्धयन्ति समन्ततः”* श्लोक के साथ सदस्यों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। यह पहल सीए पेशे के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मूल्य आधारित सोच को समर्पित रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एन.सी. जैन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके साथ ही वरिष्ठ एवं युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली। प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्यजनों में आर.सी. गोयल, सीए अजय शर्मा, चिराग पारख, दीपक कांकणी, सुधांशु शर्मा, गौतम पिपारा, रुचिका गुप्ता,रोहित डेडिया, नंदनी गोयल एवं पायल सुराणा शामिल रहे।इस प्रेरणादायक आयोजन को सफल बनाने में ब्यावर शाखा की प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शाखा के अध्यक्ष अंकुर गोयल, सचिव अमित सुराना, कोषाध्यक्ष सीए आभास हालाखण्डी, शिक्षा चेयरमैन आशय छल्लानी ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।

कार्यक्रम का समन्वयन ऋतेश भूतड़ा, रश्मि छाजेड़,चिराग पारख एवं मोहित सोनी द्वारा किया गया।पौधारोपण अभियान में संतोष जी डागड़ी ने प्लांट लवर के रूप में विशेष भूमिका निभाई और सभी सदस्यों को अधिकाधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सक्रिय योगदान सराहनीय रहा। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रशंसनीय प्रयास था, बल्कि समाज में सीए समुदाय की जागरूकता, संवेदनशीलता और सामाजिक भागीदारी का भी सशक्त उदाहरण बना।

Reporter Rakesh Tanwar