भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बलिदान दिवस व आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ को लेकर मॉनिटरिंग टीम की बैठक आयोजित

LIVE TV जयपुर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राजस्थान

जयपुर (ब्यूरो रिपोर्ट) –  जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस तथा आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा के नेतृत्व में प्रदेश मॉनिटरिंग टीम की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि जन-जन तक इन ऐतिहासिक घटनाओं का संदेश पहुंचाया जा सके।

बैठक में कार्यक्रम समन्वयक श्याम सिंह राजावत, शंकर गोरा, विक्रम चौधरी, घनश्याम गौतम सहित भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और जिम्मेदारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए ताकि कार्यक्रम समयबद्ध व प्रभावशाली ढंग से संपन्न हो सकें। पार्टी नेतृत्व ने इस आयोजन को जनजागरण का माध्यम बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई।

Reporter Rakesh Tanwar