भाजपा माचाड़ी मंडल के उपाध्यक्ष रतन तिवाडी को रास्ते में पर्स में पड़े मिले दो मोबाइलों को लौटाया मलिक को

LIVE TV अलवर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

माचाड़ी (नागपाल शर्मा) – माचाड़ी निवासी भाजपा माचाड़ी मंडल उपाध्यक्ष रतन तिवाडी को राजगढ़ लवकुश मैरिज गार्डन के पास सड़क पर एक जुलाई 2025 को सुबह आठ बजे महिला पर्स मिला। पर्स में दो मोबाइल कुछ कागजात मिले। तिवाडी को जब मालूम हुआ तो मालिक से जाकर मिला ओर उनसे पूछा कि आपका कुछ खोया है क्या। तो महिला मालिक ने अपना नाम व मोबाइल नंबर बताएं तथा मोबाइल व पर्स का कलर भी बताया।तब तिवाडी ने काल करके देखा तो मोबाइल महिला का निकला। तिवाडी ने पर्स व मोबाइल महिला को दे कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। महिला ने तिवाडी को धन्यवाद दिया और मोबाइल व पर्स पाकर बड़ी खुश हुई। और शुक्रिया प्रदान किया।

Reporter Rakesh Tanwar