भारतीय जनता पार्टी की भरतपुर जिला अध्यक्ष श्रीमती शिवानी दायमा क्षेत्रीय दौरे पर हिंडौन से भरतपुर आगमन के दौरान विद्या सरोवर निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकंदरा, बयाना मे श्री नरेश कुम्भज अध्यक्ष संस्थान एवं विप्र महासभा राजस्थान के संभाग अध्यक्ष द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया स्वागत सम्मान समारोह के दौरान श्री सत्य प्रकाश गुर्जर मंडल अध्यक्ष बंद बारेठा , अतर सिंह पटेल , विष्णु भगवान शास्त्री, रमनलाल शर्मा, निखिल गुर्जर, विजेंद्र सिंह पटेल ,दिलीप सिंह, अशोक सैनी, अंकित शर्मा, गजराज पटेल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सत्य प्रकाश गुर्जर एवं
नरेश कुम्भज ने सम्मान समारोह के आयोजन पर कहा कि हम सभी को माननीय मोदी जी एवं श्रीमान भजनलाल जी शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के आदेशों एवं भावी रणनीति के तहत संगठित होकर पार्टी के उत्थान एवं भारत माता की मर्यादा अनुरूप कार्य करना होगा। सबका साथ सबका विकास के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है। जिला अध्यक्ष महोदया ने आभार प्रकट करते हुए संगठित रहने का संकल्प दिया।
