**शादी की खुशियों के बीच युवक ने लगाई फांसी, भरतपुर में 24 वर्षीय लाखन ने की आत्महत्या**

LIVE TV अपराध देश भरतपुर राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ अंकुर गुप्ता  भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में 24 वर्षीय लाखन द्वारा गत रात पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद आज उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया गया है कि आज युवक के घर में उसके ताऊ की लड़के की शादी है। युवक कल अपने ताऊ के घर पर हो रहे कार्यक्रम में डांस कर रहा था कि तभी युवक की मां ने उससे खाना खाने के लिए कहा जिसपर युवक खाना खाने के लिए अपने घर गया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। प्राप्त जानकारी अनुसार कल रात करीब 9 बजे लाखन ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी जबकि 14 फ़रवरी को लाखन के ताऊ देशराज के लड़के लोकेश की शादी है। उसकी बारात आज आगरा जानी है जबकि 12 दिन पहले ही लाखन की बहन पूजा की शादी हुई थी। लाखन के पिता फूलचंद घर के पास ही एक छोटी दुकान करते हैं तथा लाखन का बड़ा भाई जोगिंदर (36) मजदूरी करता है तथा लाखन भी दिहाड़ी मजदूरी करता था। लाखन के घर के बगल में ही उसके ताऊ देशराज का मकान है। कल रात जब वह अपने ताऊ के यहां हो रहे कार्यक्रम में डांस कर रहा था तो, उस दौरान उसकी मां पारो ने कहा था की घर जाकर खाना खा ले, जिसके बाद वह घर आया और उसने कमरे में पंखे के कुंडे से लटक कर फांसी लगा ली। इससे पहले भी लाखन घरेलू क्लेश के चलते फांसी लगाने की कोशिश कर चुका था लेकिन समय रहते उसे उसके परिजनों ने बचा लिया था।

Jairam Saini