18 मार्च को गौरव अपनी रेल यात्रा की टिकट के कैंसल करवाने रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचे। जहां रिजर्वेशन काउंटर पर मौजूद कर्मचारी द्वारा 385 रूपये की टिकट मे से 195 रूपये कैंसिल शुल्क काटकर 190 रूपये देने थे। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने गौरव से 10 रूपये मांगकर भूलवश 200 रूपये की बजाय 300 रूपये दे दिये। जिसके बाद गौरव ने ईमानदारी दिखाते हुए काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को पैसे ज्यादा देने के बारे मे बताया और 100 रूपये वापिस किए। इस सब को लेकर काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने गौरव की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि कलयुग मे आप जैसे ईमानदार लोगों की बहुत कमी है और युवाओं को आपकी ईमानदारी से सीख लेनी चाहिए।
