भरतपुर शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र मे रहने वाले युवक गौरव तंवर ने की ईमानदारी की मिशाल पेश

LIVE TV ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

18 मार्च को गौरव अपनी रेल यात्रा की टिकट के कैंसल करवाने रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचे। जहां रिजर्वेशन काउंटर पर मौजूद कर्मचारी द्वारा 385 रूपये की टिकट मे से 195 रूपये कैंसिल शुल्क काटकर 190 रूपये देने थे। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने गौरव से 10 रूपये मांगकर भूलवश 200 रूपये की बजाय 300 रूपये दे दिये। जिसके बाद गौरव ने ईमानदारी दिखाते हुए काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को पैसे ज्यादा देने के बारे मे बताया और 100 रूपये वापिस किए। इस सब को लेकर काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने गौरव की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि कलयुग मे आप जैसे ईमानदार लोगों की बहुत कमी है और युवाओं को आपकी ईमानदारी से सीख लेनी चाहिए।

Reporter Rakesh Tanwar