**रूपवास में ठेकेदार की दबंगई: बसंत मेला समाप्त होने के बाद भी गरीब दुकानदारों से अवैध वसूली, प्रशासन मौन**

LIVE TV अपराध देश भरतपुर राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ अंकुर गुप्ता अवैध_वसूली : भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे में बसंत मेला समाप्त होने के बाद भी दबंग ठेकेदार द्वारा हाट के गरीब दुकानदारों से अवैध वसूली करने का मामला आया सामने। ठेकेदार की मनमानी से बेहद परेशान हो चुके सब्जी दुकानदारो द्वारा स्थानीय प्रशासन पर भी मामले की सुनवाई नहीं करने के लगाए गए है इल्जाम। प्राप्त जानकारी अनुसार रूपवास कस्बे के मेला मैदान में आयोजित होने वाले बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी के दौरान नगरपालिका की ओर से मेला मैदान में लगने वाली हाट समाप्त हो गई है। हाट समाप्त होने के बाद हाट में सब्जी की दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदार जलदाय विभाग कार्यालय परिसर के बाहर मौजूद खाली जगह पर दुकानें लगाने लगे तो हाट का ठेकेदार उनसे हाट बंद होने के बावजूद पैसे की वसूली करने लगा है। ठेकेदार इस मनमानी से परेशान गरीब दुकानदारों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि हाट बंद होने के पश्चात भी वह लोग, ठेकेदार को पैसे क्यों दें। जलदाय विभाग की खाली पड़ी जगह पर दुकान लगाने से ग्रामीणों को सब्जी उपलब्ध हो रही है और उनके परिवारों का भरन पोषण हो रहा है लेकिन ठेकेदार ने उनका जीना हरम कर रखा हैं। बताया गया है कि नगर पालिका के नियमानुसार हाट बंद रहने तक ठेकेदार किसी भी दुकानदार से किसी भी प्रकार की कोई वसूली नहीं कर सकता है।

Jairam Saini