दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ अंकुर गुप्ता – पुलिस_कार्यवाही : भरतपुर में उद्योगनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में वांछित चल रहे वारंटी किशन सिह पुत्र गुडडूराम 50 साल सक्सैना, सोनवीर उर्फ सोना पुत्र मूलीराम कश्यप 50 साल निवासी तीन थोक जघीना व प्रमोद कुमार ऊर्फ भूरा पुत्र पृथ्वीसिह जाट 35 साल निवासी मामटौली थाना उच्चैन को गिरफ्तार किया है।
