भरतपुर शहर के परेड ग्राउंड में अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर में परेड ग्राउंड पहुंचे। सीएम ने रिमोट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया है। सीएम प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम के जरिए आज प्रदेशभर में दिव्यांगों को 1800 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हील चेयर सौंपी जाएंगी। चिकित्सा विभाग की ओर से भरतपुर के परेड ग्राउंड में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। कार्यक्रम में सीएम ने मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए मशीन सौंपी। मिट्टी कूटने के लिए भी मशीन दी गई है। मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को ये सौगातें दी गई हैं। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुरेश रावत, डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, मंत्री जवाहर सिंह बेडम, वैर-भुसावर विधायक बहादुर सिंह कोली, नदबई विधायक जगत सिंह, भरतपुर जिला अध्यक्ष बहिन शिवानी दायमा राकेश फौजदार देवेन्द्र शीशवाडा आदि मौजूद रहे
यशपाल सोलंकी की रिपोर्ट