भरतपुर के वकीलों ने की अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

भरतपुर (यशपाल सोलंकी) – भरतपुर, अधिवक्ताओं की हड़ताल के 42 वें दिन अधिवक्ता संघर्ष समिति के आह्वान पर संभाग मुख्यालय के सभी अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक की घोषणा कर दी।भरतपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के पूर्व में प्रत्याशी रहे एड.तेजेन्द्र सिंह फ़ौजदार ने बताया कि संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है कि जब तक जिला एवं सत्र न्यायाधीश,एमएसीटी जज, मुंशिफ जज और एसडीएम को सरकार जिला बदर नहीं कर देती तब तक अधिवक्ताओं की स्ट्राइक अनिश्चित काल के लिये जारी रहेगी। तेजेन्द्र फ़ौजदार ने बताया कि सैकड़ो अधिवक्ताओं का हुजूम सुबह से ही चारों कोर्ट्स की निरंकुश कार्यशैली के विरोध में सुबह से ही इकट्ठा होने लगे थे बाद में एक रणनीति के तहत सभी अधिवक्ता समूह के रूप में न्यायालय परिसर में रैली के रूप में विभिन्न न्यायालयों में जाकर कोर्ट्स का बहिष्कार करने लगे।संघर्ष समिति का बार के वरिष्ठ अधिवक्ता गाँधी देव एडवोकेट नेतृत्व कर रहे थे।आंदोलन को पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह कुंतल,महेश सोगरवाल,नरेंद्रपाल योगी,विशाल तिवारी,मंजीत सोगरवाल,प्रमोद चौधरी ने आदि ने संबोधित किया। वर्तमान अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह ने बताया कि अधिवक्ता हितों को ध्यान में रखकर आगे आने वाले दिनों में गेट बंन्द स्ट्राइक करने का निर्णय संघर्ष समिति द्वारा लिया गया है।और जब तक इन अधिकारियों का भरतपुर से बाहर अन्यंत्र कहीं ट्रांसफर नहीं किया जाता तब तक स्ट्राइक अनवरत जारी रहेगी।

Reporter Rakesh Tanwar