भरतपुर (राकेश तंवर) – बारैठा बांध का गेज पहुंचा 25 फिट के पार पहुंचा जबकि बांध की भराव क्षमता 29 फिट है। डांग क्षेत्र में रात को हुई मूसलाधार बारिश होने से बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बारिश के चलते क्षेत्र के सभी बरसाती नदी नाले उफान पर चल रहे हैं,वहीं चारों तरफ खेतों में पानी भरा हुआ है। जिला कलेक्टर कमर चौधरी की आमजन से अपील, पानी के रपट वाले मार्गों एंव जल भराव क्षेत्रों में सावधानी से करें आवागमन, नदी, नालों, झरनों और बांधो के आसपास पिकनिक मनाने से करें परहेज ll
