205 सालों तक कमाई का सपना दिखाकर की लाखों की ठगी

LIVE TV अपराध देश भरतपुर राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ भरतपुर:** कहते हैं कि जीवन एक चक्रव्यूह की तरह है, जिसमें अगले पल क्या होगा, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। लेकिन भरतपुर शहर में कुछ ठगों ने एक व्यक्ति को 205 वर्षों तक कमाई करने का सपना दिखाकर लाखों रुपये की ठगी कर डाली। अब वह व्यक्ति अपनी 20 साल की मेहनत की कमाई गंवाकर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हो गया है।

 

**ऐसे हुई ठगी:**

मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर के नई मंडी क्षेत्र की हरिजन बस्ती निवासी राकेश कुमार ने कोतवाली पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। राकेश ने बताया कि विकास नगर निवासी किशनपाल पार्षद, विनोद, हरिचरन और किशनपुरा निवासी जगनसिंह ने उसे एक **”स्मार्ट वॉलेट”** नामक एप के जरिए निवेश करने का लालच दिया। इन लोगों ने उसे विश्वास दिलाया कि यदि वह इस एप में **2.50 लाख रुपये** लगाता है, तो उसे अगले **205 वर्षों तक प्रतिदिन 1,000 रुपये डॉलर में रिटर्न** के रूप में मिलेंगे। इस लालच में आकर राकेश ने अपनी मेहनत की कमाई इन लोगों को सौंप दी।

 

**रिटर्न के नाम पर सिर्फ बहाने:**

राकेश ने बताया कि जब उसे तय राशि के अनुसार रिटर्न नहीं मिला तो उसने आरोपियों से इस बारे में पूछा। पहले तो उन्होंने **सिस्टम अपडेट में समय लगने** की बात कही और बार-बार तकाजा करने पर जून में उसे **49,500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर** कर दिए। लेकिन बाकी की रकम के लिए लगातार टालमटोल करते रहे और अब पूरी तरह पैसा देने से इनकार कर दिया है।

 

**अन्य लोग भी बने शिकार:**

राकेश का आरोप है कि इन चारों व्यक्तियों ने इसी तरह कई और लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। अपनी शिकायत लेकर वह पुलिस अधीक्षक के पास भी गया और आखिरकार कोतवाली पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

 

**पुलिस कर रही जांच:**

कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अन्य पीड़ितों की भी पहचान कर ठगी की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

 

**निष्कर्ष:**

यह मामला लोगों को सतर्क करने के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि किसी भी निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें। कहीं ऐसा न हो कि कमाई का सपना देखने के चक्कर में मेहनत की कमाई गंवानी पड़े।

Jairam Saini