भारत पाक सीमा क्षेत्र से पकड़ा गया संदिग्ध ,संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले चार आधार कार्ड।

LIVE TV अपराध जैसलमेर देश राजस्थान

दैनिक शेखावाटी न्यूज़ अशोक गिरी पोकरण भारत-पाकिस्तान सीमा के नूर के चक्की के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के घुमने की सुचना मिली जिनसे इलाके में हड़कंप मच गया, स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत नाचना पुलिस को इनकी जानकारी दी और सुचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुचा और व्यक्ति को हिरासत में लेकर नाचना थाना लेकर आए, थाना अधिकारी ने तलाशी के दौरान उसके पास थे चार अलग-अलग राज्यों के आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, यह देखकर पुलिस को संदेह हुआ है कि किसी गहरी सादिश से जुड़ा हो सकता है, संदिग्ध व्यक्ति अपने दो अलग-अलग नाम बता रहा है उसकी गतिविधियां और अधिक संदेह जनक हो गई है, सीमा क्षेत्र में संदिग्ध रुप से घुमना और उसके पास अलग-अलग पहचान पत्र मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिन्ता का विषय बन गया है, सुरक्षा एजेंसीयां पूछताछ में जूट गई है।

Jairam Saini