दैनिक ख़बर शेखावाटी न्यूज़ अजय शर्मा
पावटा कस्बे के निकटवर्ती ग्राम टोरडा ब्राह्मण मे सोलंकी कृषि फार्म पर भंडारे का आयोजन राकेश सोलंकी एवं श्री सैन मंदिर प्रधान वेद प्रकाश सैन की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया।
श्री नारायणी सेना अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति भैरू बाबा का जागरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंडी पूर्व चेयरमेन सुरेश गिठाला एवं भाजपा वरिष्ठ नेता जगदीश यादव,छीतोली सरपंच शीशराम दायमा रहे। विशिष्ठ अतिथि सैन मंदिर समिति अध्यक्ष नेतराम सैन रामपुरा एवं बनवारी लाल सैन कोटपूतली रहे। सुरेश चंद ने कहा कि इस प्रकार का पुण्य करने से आत्मा तृप्त होती है। श्री सैन मंदिर प्रधान वेद प्रकाश सैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य सदैव प्राणी मात्र की सेवा करना है। नेतराम सैन ने कहा प्रत्येक मनुष्य की एक दूसरे की सहायता करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। समिति के वित्त सलाहकार बनवारी लाल सैन ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। कार्यक्रम मे कान्हा गुर्जरी एन्ड पार्टी ने अपनी विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर गणपतराम यादव,गेंदालाल लक्खावाला,रवि सोलंकी,पूर्व प्रधान छीतरमल सैन,ज्ञानचंद सैन सांगटेडा,संजय सैन खेड़की एवं अन्य समाज के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।