बयाना में गर्भवती महिला से छेड़छाड़:स्कूल से लौटते समय पीछा कर की अश्लील हरकत, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

LIVE TV अपराध ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

बयाना कस्बे के भरतरी कॉलोनी में बस स्टैंड के पास एक युवक ने दिनदहाड़े गर्भवती महिला से छेड़छाड़ की। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है।पीड़िता एक सरकारी स्कूल में लाइब्रेरियन की पत्नी हैं। वह अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल छोड़कर घर लौट रही थीं। स्कूल के पीछे वाली गली में एक युवक ने उनका पीछा किया। आरोपी ने न केवल अश्लील हरकतें की बल्कि जबरदस्ती करने की कोशिश भी की। महिला ने साहस दिखाते हुए चिल्लाकर विरोध किया। उन्होंने जमीन से पत्थर उठाकर आरोपी को धमकाया, जिसके बाद वह भाग गया। घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस को आरोपी के मनोविकृत होने की आशंका है। पीड़ित परिवार ने अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया है।

Reporter Rakesh Tanwar