तीन महीने से गरीब मजदूरों का हक़ डकार रहा राशन डीलर।

LIVE TV अपराध धौलपुर ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

सरनाम पोसवाल – धौलपुर (बसेड़ी) राशन डीलर की कालाबाजारी का हुआ खुलासा धौलपुर जिले की बसेड़ी उपखंड के गांव भारली का मामला सामने आया है भारली गांव वालों ने बताया की राशन डीलर लगातार 3 महीने से गांव वालों के फिंगर लगवा कर ले जाता है गांव वाले जब राशन की कहते हैं तो राशन डीलर आजकल आजकल कहकर ग्रामीणों को टाल देता है राशन डीलर ग्रामीणों को राशन न देकर राशन की कालाबाजारी कर रहा है करीबन 3 महीने से राशन डीलर गरीब मजदूर का हक डकार रहा है राशन डीलर गुड्डा उर्फ राजपाल लगातार राशन की कालाबाजारी कर रहा है राशन डीलर के खिलाफ गांव वाले रघुनाथ सिंह सज्जन सिंह संतोषी रामबाबू आदि ने बसेड़ी उपखंड अधिकारी को शिकायत पत्र सोप है

Reporter Rakesh Tanwar