दैनिक खबर शेखावाटी(जितेन्द्र सिह राठौड़) – बुसी श्री बालाजी मन्दिर की 13वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही महाप्रसादी का आयोजन किया गया और साथ ही सुंदरकांड का पाठ दिनांक 19 जुन 2025 को किया गया। 20 जून 2025 शुक्रवार सबह 9:00 बजे ध्वजा रोहन कर महाप्रसादी के साथ पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम चला तथा लाभार्थी सायरीबाई मेघराजी गांधी के दिव्य आशीर्वाद से मीठालाल जी, ललिता देवी, रमेशकुमार, लक्ष्मी देवी, मनसुखलाल, सुनीता देवी, सज्जनराज, मजुदेवी,मुकेश कुमार, रितिका जी,नवीन कुमार, प्रीति, आशीष, ऐश्वर्या, राहुल, पुजा, कोशिक एवं समस्त गांधी परिवार तथा सभी ग्रामवासियों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
