विधिक शिविर में अधिकारों एवं नशीली दवाओं के उपयोग और उन्मूलन की कानूनी सेवाएं को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

LIVE TV अलवर देश राजस्थान शिक्षा स्वास्थ्य

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ रमेश प्रजापत अलावडा – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुर में शनिवार को विधिक जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन एवं प्रचार प्रसार हेतु मेगा विधिक जागरूकता शिविर में नालसा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मूलन के लिए कानूनी सेवाएं योजना बच्चों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने पर जोर दिया।पीएलवी अनिल कुमार ने बताया कि किसी नशीली वस्तु का व्यापार करना जुर्म है। इसके लिए कठोर सजा और जुर्माना भी वसूला जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति नशे का शिकार होता है तो नशा उपचार केंद्र में इलाज कराने की निःशुल्क सुविधा है। नशा मुक्ति और नशा उन्मूलन के लिए नई पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी व कहा कि ड्रग का उपयोग समाज और मानव जीवन के लिए अभिशाप बन गया है नशा हमारे मन मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डालता है हमारे व्यवहार को चिड़चिड़ा बना देता है। नई पीढ़ी छात्र जीवन में ही नशा की लत का शिकार हो रही है। इससे मानसिक समस्याएं बढ़ती जा रही है। नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।वहीं रा.उ.मा. विद्यालय मालपुर में नालसा एसिड पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2016 इलाज एवं पुनर्वास सुविधा व मुफ्ती कानूनी सहायता दी जाएगी। बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं,संरक्षण के लिए विधिक सेवाओं, राष्ट्रीय लोक अदालत पर जानकारी दी इस दौरान पीएलवी अनिल कुमार,मालपुर में प्रिंसिपल धर्मवीर पाराशर,नरेश सारस्वत,महेंद्र चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी, वहीं तालडा में भी प्रिंसिपल रजनी कोली,नारायण शर्मा,रामसिंह समस्त स्टाफ विद्यार्थी मौजूद रहें।

Jairam Saini