दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़। मोंटी मानौतिया गोपालगढ़ गोपालगढ़ थाना टीम द्वारा महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज द्वारा चलाए जा रहे हैं एरिया डामिनेशन के तहत करवाई की गई है। इस कार्रवाई में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 1. जितेंद्र पुत्र हरिकिशन जाति जाटव उम्र 28 साल निवासी पाली थाना गोपालगढ़ जिला दी को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से सट्टा उपकरण व सट्टा राशि 1050 रुपए जप्त किए गए। 2. कालू सिंह पुत्र लाल सिंह जाति राय सिख उम्र 60 साल निवासी कस्बा गोपालगढ़ थाना गोपालगढ़ जिला दी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 लीटर हथकड़ अच्छी शराब जप्त की गई। 3. सतनाम सिंह पत्र कपूर सिंह उम्र 20 साल निवासी जोतसदरुद्दीन थाना गोपालगढ़ को एसीजेएम न्यायालय कामा से जारी स्थाई वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।4. भुरू उर्फ आस मोहम्मद जाति कुरेशी उमर 25 साल निवासी कुरैशी मोहल्ला बीमा थाना फिरोजपुर झिरका हरियाणा को गोतस्करी के आरोप मे फरार चल रहें आरोपी को गिरफ्तार किया गया 5. राशिद पुत्र जहांन खान जाति मेव उम्र 36 साल निवासी पीलसु थाना गोपालगढ़ जिला डीग को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है वही मिसाल खान पुत्र स्वर्गीय कल जाति में उम्र 50 साल निवासी पीलसु थाना गोपालगढ़ जिला डीग को हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपों को गिरफ्तार किया गया है
