अंत्योदय शिविर में 19 साल पुराना भूमि विवाद सुलझा, भाइयों के रिश्ते में खत्म हुआ तनाव,आपसी सहमति से बंटवारा कर दोनों भाइयों को मिली राहत

LIVE TV देश धौलपुर ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

धौलपुर (ओम प्रकाश वर्मा) – धौलपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजना में आयोजित शिविर में वर्षों पुराने भूमि विवाद का समाधान कर दो भाइयों को बड़ा सुकून मिला।

ग्राम कसियापुरा निवासी मायाराम और हाकिम, पुत्र देवजीत, पिछले करीब 19 वर्षों से अपनी पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर उलझन में थे। आपसी सहमति बनने के बावजूद प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था और कानूनी अड़चनों से उनका काम रुक गया था।

शिविर के दौरान दोनों भाइयों ने अपनी समस्या कैंप प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा वर्षा मीणा के समक्ष रखी। उपखंड अधिकारी ने तुरंत तहसीलदार राजाखेड़ा को मौके पर आपसी सहमति के आधार पर विभाजन करने के निर्देश दिए।

तहसीलदार ने भू-अभिलेख निरीक्षक और हल्का पटवारी की मदद से मौके पर ही पूरी जांच और सहमति लेकर विभाजन तैयार करवाया, और तुरंत उसे स्वीकृत भी कर दिया गया। हल्का पटवारी ने स्वीकृत विभाजन को ऑनलाइन दर्ज किया और उसकी प्रति भी शिविर में ही दोनों भाइयों को सौंप दी।

19 वर्षों से चले आ रहे विवाद का एक ही दिन में निपटारा होते देख दोनों भाइयों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

“बरसों से जमीन का मामला अटका था, आज एक दिन में हल हो गया, अब दिल भी हल्का हो गया,”

मायाराम, लाभार्थी- दोनों भाइयों ने सम्पूर्ण जिला प्रशासन और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ऐसे शिविर ग्रामीणों को पारदर्शी और त्वरित समाधान देकर न सिर्फ कानूनी उलझनों से मुक्ति दिला रहे हैं, बल्कि पारिवारिक सौहार्द को भी मज़बूती दे रहे हैं।

Reporter Rakesh Tanwar