नगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नियमित योग करने की दिलाई शपथ

LIVE TV डीग देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

नगर (सुरेन्द्र सिंह गुर्जर) – उपखण्ड प्रशासन की ओर से नगर कस्बे के गांधी पार्क व मेला मैदान में शनिवार सुबह अन्तर्राष्ट्रीय 11 वां योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीणा ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस दौरान गांधी पार्क में योग गुरु कैलाश चंद जांगिड़ व मेला मैदान में भगवानदास गुप्ता ने लोगों को योग कराते हुए उनके प्रभाव से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीणा ने कहा कि योग का अत्यधिक महत्व है, यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए भी फायदेमंद है।योग के नियमित अभ्यास से तनाव कम होता है और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है।योग करने से मनुष्य शरीर स्वस्थ्य व बीमारियों से दूर रहता है और उन्हें कभी दवाइयों की आवश्यकता नही पड़ी,योग करने मधुमेह,अस्थमा,पैरों में दर्द,हार्ट आदि रोगों में काफी लाभदायक है और यह एकाग्रता और मानसिक स्पष्टता में भी सुधार करता है।एसडीएम मीणा ने लोगों को नियमित योग कराने का संकल्प के साथ साथ चुनाव आयोग द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर चुनाव में बढ़ चढ कर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष रामोतार मित्तल,पूर्व पालिकाध्यक्ष रमनसेनी,चिकित्सा प्रभारी अधिकारी रविन्द्र सिंह,सीबीईओ सियाराम गुर्जर,प्रधानाचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी के अलावा महिलाएं मौजूद रही।

Reporter Rakesh Tanwar