सोडावास (मंगल राम) – सोड़ावास 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुंडियाखेड़ा की तरफ से हीरामल मंदिर परिसर में व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजवाड़ा व उप डाकधर करनीकोट में योग कार्यक्रम आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुंडिया खेड़ा के कर्मचारियों द्वारा सफल आयोजन कराया गया। एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।आयुर्वेद योग प्रशिक्षको द्वारा योग के महत्व की जानकारी दी गई वही विधिवत योग क्रियाएं कराई गई। कार्यक्रम राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित हुआ। आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुंडियाखेड़ा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश भारद्वाज,आयुर्वेद कंपाउंडर कर्मवीर मेहरा, योग प्रशिक्षक हेमंत कुमार, रेखा यादव, हिमांशु के द्वारा योग क्रियाएं करवाई गई और योग का महत्व समझाया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
