न्यूज़ मोंटी मानौतिया गोपालगढ़। पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगोरा में अंजनी माता मंदिर पर हर वर्ष की भांति अबकी बार भी श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन हो रहा है अंजनी माता मंदिर कमेटी द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है जिसमें आज भगवान रामचंद्र जी की शोभायात्रा निकली गई। जिसमें आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।और बड़े धूमधाम से भगवान श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा को बड़े धूमधाम से डीजे बजे से प्रेम से निकला।अंजनी माता मंदिर कमेटी के संयोजक पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि अंजली माता मंदिर की कमेटी के द्वारा इस आयोजन को हर वर्ष करवाया जाता है और सभी आसपास के ग्रामीणो का इसमें बढ़ चढकर सहयोग रहता है। श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन 7 दिन तक होता है और आसपास के लोग बड़े बुजुर्ग माता बहने सभी श्रीमद् भागवत सप्ताह सुनने मंदिर पर आते हैं और श्रीमद् भागवत सप्ताह समाप्त होने पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें आसपास के गांव के लोग व दूर दराज से लोग प्रसाद ग्रहण करने आते हैं।
