40 लाख से होगा अंजनी मंदिर का विकास , विधायक नौक्षम ने की घोषणा

LIVE TV डीग देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

पहाड़ी (मनोज कुमार) – पहाड़ी, उपखंड क्षेत्र के अंजनी माता के मंदिर पर चल रही श्री मद भागवत कथा के समापन पर कामा विधायक नौक्षम चौधरी। पहुंची । जहां उन्होंने मंदिर विकास के लिए चालीस लाख रुपए के विकास कार्य मंदिर में कराने की घोषणा की ।

उपखंड क्षेत्र के गंगोरा पहाड़ों के बीच बने अंजनी माता के मंदिर पर गत दिनों से चली आ रही श्री मद भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ । जहां पर क्षेत्र के लोगो ने प्रसादी ग्रहण की । वही अंजनी माता के मंदिर पहुंची कामा विधायक नौक्षम चौधरी ने मंदिर में माता अंजनी के दर्शन के मंदिर की समिति से चर्चा की गई । वही उन्होंने गांव गंगोरा से मंदिर परिसर तक सड़क निर्माण कार्य कराने ओर मंदिर परिसर में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 40 लाख रुपए के विकास कार्य कराने की घोषणा की गई । वही मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर परिसर के पास होने वाले खनन कार्य को बंद कराने की मांग की गई ।

Reporter Rakesh Tanwar