बीकानेर (रामदयाल भाटी) – राजस्थानी सिनेमा जगत के चर्चित निदेशक अनिल सैनी को जयपुर मे आयोजित एक समारोह मे मनी भाई व्यास स्मृति उत्कृस्ट निर्देशक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।अनिल ने अब तक कई चर्चित राजस्थानी फिल्मो का निर्देशन किया और कई नाटको का मंचन किया।सैनी की कई फिल्मे चर्चित रही। जिसमे एक बार जवाई जी पावना,मौसर,बिंन्दोरी,ओलाद रो रंग, जागृति,जरा प्यार करके देखो और ए मार्निग इन कश्मीर जैसी फिल्मे शामिल है। सैनी को अब तक तीन बार बेस्ट डाइरेक्टर के अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है। सैनी कि फ़िल्म मौसर को राजस्थान सरकार से अनुदान भी मिला हैँ. जो सैनी की गहराइयों को दर्शाता है।
