अलवर (जितेंद्र कुमार यादव) – अलवर थोक फल सब्जी मंडी के परिसर में जगह-जगह गंदगियों के ढेर एवं दुर्गंध के आने से व्यापारी एवं आमजन परेशान हैं।कृषि उपज मंडी समिति सफाई के नाम पर हर महीने दो लाख रुपए के आसपास ठेकेदार को भुगतान करती है, उसके बावजूद भी थोक फल सब्जी मंडी परिसर चारों ओर गंदगी से भरा है। ठेकेदार द्वारा थोक सब्जी मंडी में सफाई के नाम पर खानापूर्ति , थोक फल सब्जी मंडी की यह दुर्दशा मंडी इंचार्ज एवं मंडी सेक्रेटरी तक को मालूम होने की बावजूद इस ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अलवर प्रशासन इस ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा। यहां के व्यापारियों ने बताया इसकी शिकायत मंडी इंचार्ज एवं मंडी सेक्रेटरी को कई बार की गई,उसके बावजूद भी 7 दिन में एक बार ठेकेदार द्वारा कूड़ा उठाया जाता है। मंडी समिति को ठेकेदार के बारे में मालूम होने के बावजूद भी इस फर्म को सफाई का ठेका दिया क्योंकि इस ठेकेदार के पास पिछले साल भी सफाई का ठेका था, उस दौरान ठेकेदार ने दोनों मंडी में सफाई नहीं कर पाया। मंडी समिति के उच्च अधिकारी ने दूसरे सफाई कर्मी लगाकर दोनों मंडी की सफाई व्यवस्था संभाली इस ठेकेदार के बारे में इतना सब कुछ जानने के बावजूद भी मंडी समिति ने सन् 2024 से 2025 का ठेका इस ठेकेदार को दे दिया। इसके पीछे क्या प्रॉब्लम था, जिसके कारण मंडी समिति ने ऐसी ठेकेदार को ब्लैक आउट एवं उसे ठेकेदार पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई एवं पेनल्टी नहीं लगाई। आज भी ठेकेदार का सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहि है। उच्च अधिकारी मौन धारण करें बैठे हैं।
