अलवर (जितेंद्र कुमार यादव) – अलवर नगर निगम में करीब एक दर्जन से ज्यादा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आयाहै l शिकायत उच्च अधिकारी तक पहुंचीतो आयुक्त के स्तर पर जांच शुरू हो गई है l पैसे लेकर जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में दो-तीन कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है l मामले में नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरूका ने बताया जैसे ही मामले की जानकारी मिलीहै l तीन सदस्यों की जांच समिति गठित की गई है इसके साथ ही जन्म मृत्यु के शाखा के कर्मचारियों में बदलाव कर दिया है l कुछ को पुराने पद से हटा दिया है l पता चला है कि नगर निगम से पहले भी फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने के मामले सामने आ चुके हैं l अब यह प्रमाण पत्र कीसे और किस आधार पर दिए गए है l इस मामले की जांच होगी l ऐसे करीब 12 से 14 प्रमाण पत्र बताए गए हैं l जो पैसे लेकर जारी किए गए हैं l लेकिन आयुक्त ने यह नहीं बताया कि किस कर्मचारी ने पैसे लेकर खेल कीया हैं l अब जांच का हवाला देने की बात को दोहरा रहे हैं।
