दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ जितेंद्र कुमार यादव – न्यूज़ युवक बोले हमारी मजदूरी 17 रुपए प्रति किलोमीटर से कम करके ₹10 कर दी
अलवर शहर में 60 फीट रोड के पास ट्रांसपोर्ट नगर के निकट फ्लिपकाडे के कार्यालय के बाहर डिलीवरी बॉय ने विरोध प्रदर्शन किया असल में डिलीवरी बॉय को मिलने वाली मजदूरी का भुगतान₹17 से काम करके₹10 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया इसके अलावा काम करने वाले युवकों को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जाती है इस कारण 3 दिन से उनकी हड़ताल जारी है अलवर में कंपनी के डिलीवरीबाय 3 दिन से हड़ताल पर है डिलीवरी बॉय दीपक कुमार का कहना है इनकम कम करने का विरोध है पहले ₹2 कम किया और अब सीधे ₹5 कम कर दिए जबकि बहुत से युवक 10 साल से काम करते आ रहे हैं
डिलीवरी बॉय आकाश में बताया कि पहले प्रत्येक डिलीवरी पैकेट पर पर ₹17 मिलते थे काम कर दिए गए और अब 15 कर दिए गए अब हमें बिना बताए डिलीवरी पैकेट के दाम घटकर₹10 प्रति किलोमीटर कर दिया है जिसमें हमारे इनकम कम हो गई घर खर्च के लायक भी पैसा नहीं मिल पाता है अब पैसा और भी काम हो गया है जिससे मुश्किल हो जाएगी डिलीवरी बॉय की मांगे पूरी नहीं होने तक विरोध जारी रहेगा
आकाश चौधरी ने कहा कि मुझे काम करते हुए 5 साल हो गए हैं अब अचानक ₹10 प्रति किलोमीटर का भुगतान कर दिया है इतने कम रुपए में गुजर होना मुश्किल है हम सर्दी गर्मी एवं बारिश में काम करते हैं इसी कारण सब का विरोध है हमें इतना कह दिया कि इतना ही पैसा मिलेगा दूसरे युवकों को भी नौकरी से निकलने का डर दिखाया जा रहा है
उमेश का कहना है कि 12 साल से कम कर रहा हूं पहले₹17 प्रति किलोमीटर का भुगतान होता था और अब ₹10 प्रति किलोमीटर का भुगतान कर दिया सब खर्चे बड़े और हमारी मेहनत की मजदूरी कम कर दी जिसके कारण सबका विरोध है घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है