दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज राकेश तंवर – बयाना, अभय ज्ञान आदर्श विद्या मंदिर स्कूल (शिव कॉलोनी) में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। हर वर्ष सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। अध्यापक-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में तीज पार्टी का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए मेहंदी, नृत्य, कविताएं आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर गिरिजा कांत शर्मा ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है और यहां हर मौसम अपने साथ कई त्योहार लेकर आता है। सावन का महीना भी कई त्योहार साथ लेकर आता है। जिसमें हरियाली तीज खास है।
संचालक चंद्रभान कांवर एवं प्रबंधक त्रिलोक पाराशर, सोनू शर्मा ने बच्चों व अध्यापक-अध्यापिकाओं को तीज की शुभकामनाएं दी और विजेता बच्चों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सचिन, बृजेश, मनोज शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, तनु, मुस्कान, मधु, नीलम, नीतू, चारु, मोनिका, मंजू आदि उपस्थित रहे।

