दैनिक शेखावाटी न्यूज नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट(माचाड़ीअलवर):- अलवर- दिनांक 07 जनवरी 2025 को 11 केवी मनु मार्ग फीडर पर कार्य हेतु सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान अलवर के निम्न क्षेत्र गायत्री कॉलोनी, मेहन्दी बाग,मोहिना की प्याऊ, लिसोंडा वाला कुआं,पुलिस लाइन, यादव मोहल्ला,गायत्री मंदिर रोड, रथखाना मोहल्ला,के आसपास के क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
