खबर शेखावाटी न्यूज़। मोन्टी मानोतिया गोपालगढ़
बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिफाल्टर सूची में सबसे ऊपर अंकित किया भगवान दास खंडेलवाल पुत्र होती लाल का नाम अंकित।वुधवार को आयोजित होगी नगर पालिका कामां में करोड़ों रुपए के प्रस्तावों को पास कराने के लिए बैठक।सोमवार रात्रि को दी बिकाऊ व टिकाऊ पार्षदों को शानदार दावत।।पूर्व भी भी 25 जनवरी को दी जाने वाली आलू काजू की दावत के बाद हुई थी 27 जनवरी को बैठक जिससे करोड़ों रुपए के प्रस्ताव हुए पास।।26 लांख चार हजार नो सौ सत्ताईस बकाया राशि जमा नहीं करने पर डिफाल्टर घोषित।पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल के घर पूर्व में पड़ चुका है एसीबी का छापा।