सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर साइबर सुरक्षा कार्यशाला।

LIVE TV अपराध झुंझुनू देश राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ सुरेश सैनी,झुंझुनूं – 11 फरवरी।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देशानुसार सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर साइबर सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट अशोक कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों को साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए।

साइबर सुरक्षा के महत्व पर जोर

कार्यशाला के संयोजक एवं आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने साइबर सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में फिशिंग, विशिंग और साइबर हाईजीन जैसी चुनौतियों से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।

साइबर सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम

कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए निम्नलिखित उपाय सुझाए गए:

व्हाट्सएप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन: यह अनिवार्य रूप से अपनाने की सलाह दी गई ताकि अनधिकृत पहुंच को रोका जा सके।

स्क्रीन शेयरिंग एप्लिकेशन: केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही इन्हें डाउनलोड और उपयोग करने की हिदायत दी गई।

एंटीवायरस का नियमित उपयोग: साइबर हमलों से बचने के लिए प्रभावी एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल आवश्यक बताया गया।

अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

बैठक में उपस्थित एडीएम अजय कुमार आर्य ने कार्यशाला में बताए गए सभी सुझावों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और परिवारजनों तक पहुंचाने पर जोर दिया, ताकि साइबर सुरक्षा का दायरा व्यापक हो सके।

कार्यशाला में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

इस कार्यशाला में जिला सूचना अधिकारी कमलेश सैनी, एडीआईओ पूनम महला समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

साइबर सुरक्षा: समय की जरूरत

कार्यशाला में यह स्पष्ट किया गया कि इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करना आज के दौर में बेहद आवश्यक है। साइबर अपराधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक रहना और उचित डिजिटल सुरक्षा उपाय अपनाना चाहिए।

Jairam Saini