दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ नागपाल शर्मा माचाड़ी :- रैणी उपखंड क्षेत्र के गांव टहटडा में अमर शहीद खुशीराम मीना की मूर्ति अनावरण समारोह व हरि कीर्तन दंगल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीणा,राजेंद्र मीणा विधायक महुआ,ब्लॉक अध्यक्ष शिवसहाय मीणा,अमरचंद मीना फोजी व अध्यक्षता संजीव यादव उनकी बटालियन सशस्त्र सीमा बल रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र अलवर के द्वारा की गई। ओर सभी ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की,वही हरि कीर्तन दंगल पार्टीयों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। आएं हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। मीडिया को यह जानकारी आर डी मीणा बैरावडा व सोनू शर्मा द्वारा दी गई। मंच का संचालन हेमंत दिवान द्वारा किया गया।
