दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज जसराज पुच्छल, पांचोंटा आहोर चांदराई यूथ क्लब प्रवक्ता नरेंद्र दमामी ने बताया कि आगामी 23 फरवरी 2025 पर आयोजित होने वाले सर्व समाज प्रथम मोटिवेशन सेमिनार को लेकर रविवार 9 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से महादेव कॉम्प्लेक्स स्थित यूथ क्लब कार्यालय में होगी।
बैठक का एजेंडा सर्व समाज तृतीय प्रतिभा समारोह आय व्यय ब्यौरा पेश करना और प्रथम मोटिवेशन सेमिनार को लेकर चल रही तैयारियां रहेगा।
बैठक में अधिकारी,कर्मचारी, यूथ क्लब पदाधिकारी,युवा वर्ग और भामाशाह उपस्थित रहेंगे।