दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ सुरेश सैनी झुंझुनू • गैंग के 06 मुल्जिमों को किया गया गिरफ्तार
• आरोपियों के कब्जे से एक वाहन, सोने-चांदी के आभूषण व नगद रूपये
किये गये बरामद
घटना विवरण:- दिनांक 10.12.2024 को परिवादीया श्रीमती उर्मिला कंवर निवासी चुरु ने पुलिस थाना कोतवाली पर रिपोर्ट पेश की कि मैं आज दिनांक 09-12-2024 को मेरे पीहर कालीपहाड़ी से झुंझुनू आई और झुंझुनू बस डिपो से चुरु डिपो की बस में बैठी थी बैठते समय एक व्यक्ति ने बोला कि आपका बैग मुझे दे दो मैं आगे रख देता हु मैंने मेरा बैग उपर रखने के लिये उक्त व्यक्ति को दे दिया और मैं निचे मेरे बच्चे को लेने गई तब उक्त व्यक्ति ने मेरे बैग से सोने की आड़ पूछी बगडी बाजु व एक पर्श जिसमे 3500/- रूपये नगद थे ये सब बैग से सिट के पीछे होकर निकाल लिये और बैग को उपर की साईड रख कर फरार हो गया। जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान व आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। इस प्रकार की दो अन्य एफआईआर भी बसों में बैगो की चोरी की दर्ज की गई थी।
कार्यवाही विवरण:- अपराध की गंभीरता को देखते हुये नारायण सिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू के नेतृत्व में टीम गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा झुन्झुनू, सीकर, चुरू, नागौर, हरियाणा में तरीका वारदात के आधार पर मुल्जिमान को चिन्हित किया जाकर मुल्जिमानों को झुन्झुनू शहर के पास बीड़ से मय उनके वाहन गाडी नंबर एचआर 26 ईएम 3374 के धर दबोचा। जिनसे गहनता से पुछताछ करने पर उक्त ईर्टिगा कार के बोनट में से सोना व चांदी के आभुषण यथा चैन, अंगुठी नाक व कान के करीब 20 नग व चांदी के पायजेब, बिछिया, कमरबंद करीब 20 नग आदि बरामद हुये है। मुलजिमानों द्वारा अन्य जिलो में भी चलती बसों में बैग व अटैची में से आभुषण चोरी की कई वारदाते कबुल की है। मुलजिमानों के कब्जे से करीब 330 ग्राम सोने के आभुषण व 609 ग्राम चांदी के आभुषण व 37250 रूपये नगद बरामद हुये है। जिन्हें गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है ।
गिरफ्तार मुल्जिमान –
(1) राहूल पुत्र श्री प्रकाश जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी बवानीखेडा थाना बवानीखेडा जिला भिवानी हाल रामसिह कोलोनी हांसी थाना सांसी सीटी हरियाणा
(2) कूलदीप पुत्र श्री प्रकाष जाति सांसी उम्र 36 साल निवासी बवानीखेडा थाना बवानीखेडा जिला भिवानी हाल रामसिह कोलोनी हांसी थाना सांसी सीटी हरियाणा
(3) लखन पुत्र श्री सुखबीर जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी खाडांखेडी थाना नारनोद
(4) सुखबीर पुत्र श्री धर्मपाल जाति सांसी उम्र 56 साल निवासीखाडांखेडी थाना नारनोद
(5) राजेश पुत्र श्री ओमी जाति सांसी उम्र 39 साल निवासी सोरखी थाना बास हरियाणा
(6) फुल कुमार पुत्र श्री रामकरण उर्फ चिन्नू जाति सांसी उम्र 42 साल निवासी मोखरा थाना बहूअकबरपुर हरियाणा
गठित टीम-
1.श्री नारायण सिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू
2.श्री सुमेर सिंह सउनि पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू
3. श्री महावीर प्रसाद एचसी 33 पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू
4. श्री प्रवीण कानि 374 पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू – विशेष योगदान।
5. श्री नगेश कानि 1428 पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू
6. श्री संदीप कानि 1045 पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू
7. श्री विक्रम सिंह एचसी 2545 एजीटीएफ झुन्झुनू
8. श्री अमित मोडसरा कानि 269 एजीटीएफ झुन्झुनू
9. श्री अंकित ओला कानि 1329 एजीटीएफ झुन्झुनू
10.श्री सुरेन्द्र कानि 1354 एजीटीएफ झुन्झुनू
11. विक्रम सिंह कानि 1265 एजीटीएफ झुन्झुनू
12. श्री जितेन्द्र एचसी 03 साईबर सैल
13. श्री दिनेश एचसी 81 साईबर सैल
उप महानिरीक्षक पुलिस
जिला झुन्झुनू