माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में एवं माननीय विधायक डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह द्वारा किया गया डायलेसिस मशीन का शुभारंभ* *किडनी की समस्या से जूझ रहे और हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव मरीजों को मिली बड़ी राहत*

LIVE TV डीग देश राजनीति राजस्थान स्वास्थ्य

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ जयराम सैनी सीकरी डीग – 13 फरवरी। माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में एवं माननीय विधायक डीग-कुम्हेर डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग पर डायलेसिस मशीन का शुभारंभ किया गया।

 

*चिकित्सक करें गरीबों का कल्याण*

 

अपने उद्बोधन में माननीय विधायक डीग-कुम्हेर डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण पहल से क्षेत्र के लोगों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित इस डायलिसिस सेंटर में 02 आधुनिक डायलिसिस मशीनें लगाई गई है। मशीन के आने से किडनी की समस्या से जूझ रहे और हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि डायलिसिस मशीन आम आदमी के लिए वरदान सिद्ध होगी। पहले आमजन को पैसा खर्च करने के बाद भी बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती थी। परंतु डायलिसिस मशीन लगने से स्थानीय लोगों को त्वरित लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि डायलिसिस कराने वाले मरीजों को बार-बार ये प्रकिया से गुजरना पड़ता है जिसके कारण दूर जाना में मरीजों को मुश्किलें होती है। बीमारी से जूझते समय निरंतर यात्रा करना मरीजों के जेब के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती है। ऐसे में आधुनिक उपकरण सभी की समस्याओं का समाधान है। माननीय विधायक ने चिकित्सकों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उपकरण का लाभ शत प्रतिशत गरीबों को भी मिले। क्योंकि गरीब के पास किसी प्रकार की सिफारिश नहीं होती ऐसे में गरीबों को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है।

 

*कुम्हेर में जल्द होगी 400 केवी जीएसएस की स्थापना*

 

इस दौरान माननीय विधायक द्वारा जानकारी दी गई कि डीग में 11 केवी जीएसएस के लिए नगर परिषद द्वारा एनओसी दी जा चुकी है। साथ ही, कुम्हेर में जल्द ही 400 केवी जीएसएस की स्थापना होने जा रही है। ऐसी सुविधा राजस्थान में बेहद कम जगह पर ही मिल रही है। 400 केवी जीएसएस स्थापित होने से बिजली की सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण होगा। पूंछरी में 2 साल के अंदर ढाई सौ करोड़ की लागत से 1.2 किलोमीटर परिक्रमा मार्ग का विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में यह संभव होने जा रहा है। इस अवसर पर माननीय विधायक ने महिला पहलवान का भी सम्मान किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए गए कुश्ती दंगल में पहलवान ने प्रथम स्थान हासिल किया है साथ ही वे दो बार राजस्थान केसरी रह चुकी है।

 

*क्रिटिकल केयर की सुपर स्पेशलिटी सुविधा बेहद कम सीएचसी पर मिलती है*

 

कार्यक्रम में चिकित्सकों द्वारा अवगत कराया गया कि माननीय डीग-कुम्हेर विधायक द्वारा निरंतर प्रयास किए जाने से क्रिटिकल केयर की सुपर स्पेशलिटी की यह सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग में मिलना संभव हो पाया है जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक बड़ी बात है। बता दें कि दो दिन पहले ही डायलिसिस मशीन कुम्हेर में लगाई गई थी और अब डीग में भी यह सुविधा आमजन को उपलब्ध करवा दी गई है। मशीनों का ट्रायल डीग के ही लाभार्थी बब्बल पर सफलतापूर्वक करके देखा जा चुका है। बब्बल ने बताया कि डायलिसिस मशीन डीग में ना रहने से उन्हें अलवर जाना पड़ता था लेकिन अब डीग में मशीनों की सुविधा आ जाने से उन्हें अलवर से भी बेहतर सुविधाएं डीग में ही मिल रही हैं। उन्होंने माननीय विधायक का भूरी-भूरी शब्दों में प्रशंसा की एवं आभार प्रकट किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने भी माननीय विधायक का चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन लगवाने के लिए धन्यवाद व्यापित किया ।

Jairam Saini