दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*
(माचाड़ीअलवर):-,रैणी- पुलिस थाना रैणी में रविवार देर शाम पति मनीष मीना द्वारा अपनी पत्नी रवीना मीना उम्र 23 वर्ष जाती मीना जन्म स्थान कोठारी का बास की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पति द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र राजगढ़ के ईशवाना गांव के गहरे सूखे कुएं में लापता महिला के शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर राजगढ़ थानाधिकारी राजेश कुमार मीना,रैणी थानाधिकारी रामजीलाल मीना, पुलिस उप अधीक्षक मनीषा मीना मौके पर पहुंचे।शव को नगरपालिका कर्मी जुगनू तांबोली व पुलिसकर्मियों की सहायता से कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया।
वही पुलिस द्वारा महिला के कुएं में शव मिलने व गुमशुदा होने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। इधर महिला के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न करने पर हत्या का आरोप लगाते हुए रैणी थाने में मामला दर्ज करवाया।