दैनिक शेखावाटी न्यूज़ नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट(माचाड़ीअलवर):- जयपुर- राजस्थान की यशस्वी उपमुख्यमंत्री आदरणीय दिया कुमारी ने महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,सेक्टर-02,विद्याधर नगर में लगभग 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले 09 नवीन कक्षा-कक्षों, 01पुस्तकालय एवं 05 प्रोगशालाओं का शिलान्यास कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। नई कक्षाओं,पुस्तकालय और प्रयोगशाला के निर्माण से विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी एवं शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक साबित होगा और आने वाली पीढ़ी को अपने सपनों को साकार करने के अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बच्चू सिंह,मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,पार्षद श्रीमती प्रियंका अग्रवाल,पार्षद दिनेश कांवट, एडवोकेट राकेश शर्मा लबानिया, सीबीईओ अमित गर्ग,मण्डल अध्यक्ष जयंत कुमावत,मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा,पार्षद शेर सिंह,पार्षद सुमेर सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।
