दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ मंगल राम सोड़ावास – पिछले कुछ महीनो में कई मवेशियों की जान पॉलीथीन खाने से जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने इस बारे में स्थानीय प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। सोडावास कस्बे की मुख्य सड़कों एवं स्टेट हाईवे पर फल सब्जी विक्रेता सड़े.गले फल और सब्जियां फेंक देते हैं, वही दुकानदार भी कूड़ा भी डाल देते हैं। यह कूड़ा अक्सर पॉलिथीन में लिपटा होता है, जिसे खाने से गाय, बैल और अन्य मवेशियों की मौत हो जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन पशुओं के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी समाधान नहीं किया गया तो वें विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। आवारा पशुओं से बढ़ रहे हादसे दुकानदारो ने बताया कि कस्बे की सड़कों, बस स्टैंड पर जगह-जगह पशुओं की भरमार है। भूख से तड़पते यें पशु कचरे के मुंह मारते हैं और पॉलिथीन खा जाते हैं। वही जब लड़ते हैं तो सड़क पर हादसों का कारण बनते हैं। यहां कई बार गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं।
