भरतपुर में पेड़ से फंदे पर लटकी मिली महिला:हाथ पर लिखा-रामा, पति सोनू और भाई जीतू; नहीं हुई शिनाख्त

LIVE TV ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

भरतपुर जिले के वैर थाना इलाके के भौंडे गांव में एक महिला एक शव पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर वैर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को उतरा। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सीओ धर्मेंद्र शर्मा ने बताया- थाना इलाके के भौंडे गांव के लोगों ने मंगलवार सुबह सुबह पुलिस को सूचना दी। मौके पर जाकर जांच की तो महिला के हाथ पर उसके नाम का टैटू बना था। हाथ पर रामा पत्नी सोनू लिखा था। भाई जीतू का नाम भी लिखा था।
महिला के बारे में लोगों से पूछताछ की। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल वैर अस्पताल की मॉर्च्युरी में बॉडी रखवाई है। पहचान की कोशिश की जा रही है।

Reporter Rakesh Tanwar