भरतपुर। शहर के 2 पुलिस थानों द्वारा अवैध शराब के मामलों में अलग अलग कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 186 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त किए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार सेवर थाना पुलिस ने मलाह चक अजान रोड के पास, बिना लाईसेंस के अवैध शराब बेचते हुये आरोपी व्यक्ति मानपाल पुत्र रामखिलाडी उम्र 48 साल जाति कुशवाह निवासी मलाह थाना सेवर को गिरफतार कर मौके से 123 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त किए गए है। कोतवाली थाना पुलिस ने माल गोदाम के पास, बिना लाईसेंस के अवैध शराब बेचते हुये आरोपी व्यक्ति करन पुत्र राजू उम्र 27 साल जाति धोबी निवासी गिर्राज कॉलोनी थाना कोतवाली भरतपुर को गिरफतार कर मौके से 63 पव्वा अवैध देशी शराब के जप्त किए गए।। शहर के 2 पुलिस थानों द्वारा अवैध शराब के मामलों में अलग अलग कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 186 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त किए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार सेवर थाना पुलिस ने मलाह चक अजान रोड के पास, बिना लाईसेंस के अवैध शराब बेचते हुये आरोपी व्यक्ति मानपाल पुत्र रामखिलाडी उम्र 48 साल जाति कुशवाह निवासी मलाह थाना सेवर को गिरफतार कर मौके से 123 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त किए गए है। कोतवाली थाना पुलिस ने माल गोदाम के पास, बिना लाईसेंस के अवैध शराब बेचते हुये आरोपी व्यक्ति करन पुत्र राजू उम्र 27 साल जाति धोबी निवासी गिर्राज कॉलोनी थाना कोतवाली भरतपुर को गिरफतार कर मौके से 63 पव्वा अवैध देशी शराब के जप्त किए गए।
