भरतपुर पुलिस की कार्रवाई: सट्टेबाजी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 2080 रुपये नकद व सट्टा उपकरण जब्त

LIVE TV अपराध भरतपुर

#भरतपुर। शहर एवं जिले की विभिन्न थाना पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 2080 रूपये नकद मय सट्टा उपकरण जब्त किये गये। प्राप्त जानकारी अनुसार शहर की अटलबंद थाना पुलिस द्वारा सिमको लेवर कॉलोनी में सट्टे की खाईवाली करते हुए आरोपी सटोरिया शिशुपाल पुत्र महेन्द्रसिंह उम्र 43 साल जाति जाट निवासी सिमको लेवर कॉलोनी थाना उद्योगनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल सट्टा रकम 510 रूपये जप्त किए गए। जिले की नदबई थाना पुलिस द्वारा नदबई कस्बे में सट्टे की खाईवाली करते हुए आरोपी सटोरिया दीपक पुत्र रतनसिंह उम्र 27 साल जाति जाटव निवासी जाटव मौहल्ला कस्वा नदबई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल सट्टा रकम 610 रूपये बरामद किए गए। जिले की उच्चैन थाना पुलिस द्वारा पिचूना बस स्टेण्ड के पास से सट्टे की खाईवाली करते हुए आरोपी सटोरिया पवन पुत्र राजकुमार जाति कंजर निवासी विलानचट्टपुरा थाना उच्चैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल सट्टा रकम 960 रूपये बरामद किए गए।

Dainik Khabar Shekhawati